कोरोना संकट के बीच अब होगा विश्व युद्ध? रूस ने दी चेतावनी!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 6, 2021

जहां एक तरफ दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. वहीं दूसरी ओर अब विश्व युद्ध का खतरा भी मंडरा रहा है. दरअसल, रूस के सैन्य विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगले चार हफ्तों में दुनिया विश्व युद्ध की गवाह बनेगी। अगर कोरोना संक्रमण के बीच यह युद्ध हुआ तो ये काफी बड़ी मुसीबत होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैन्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है. यदि हालात नहीं सुधरे, तो एक महीने के भीतर दुनिया को कोरोना संकट के बीच भीषण युद्ध का सामना करना पड़ेगा। जानकारी अनुसार, बढ़ते तनाव के चलते रूस ने विवादित सीमा पर अपने करीब चार हजार सैनिक भेजे हैं. इसके बाद विश्व युद्ध का खतरा भी मंडराने लगा है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वतंत्र रूसी सैन्य विश्लेषक पावेल फेलगेनहर का कहना है कि “जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले कुछ हफ्तों में यूरोपीय या विश्व युद्ध जैसा बड़ा खतरा सामने आने वाला है. पावेल फेलगेनहर ने कहा कि खतरा बढ़ रहा है और तेजी से बढ़ रहा है. मीडिया में भले ही इस बारे में ज्यादा बात न हो, लेकिन हमें बेहद बुरे संकेत दिखाई दे रहे हैं.”

रूस और अमेरिका धुर विरोधी हैं और यूक्रेन अमेरिका का करीबी। यदि रूस यूक्रेन को नुकसान पहुंचाता है, तो अमेरिका उसका साथ देगा और इस तरह अन्य देश भी उनसे जुड़ते जाएंगे। हाल ही में अमेरिका से सैन्य हथियारों से लदा एक कार्गो शिप यूक्रेन पहुंचा था.