महिला उबर ड्राइवर की अचानक चमकी किस्मत, लग गई करोड़ो की लॉटरी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 1, 2021

आज के समय में करोड़ो की लॉटरी लगना बेहद मुश्किल हैं. लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है, जब हमारी लॉटरी लग जाती है और हमे पता भी नहीं चलता है. ऐसा ही एक मामला उबर ड्राइवर की महिला के साथ हुआ है. अब वो करोड़पति बन गई है. US के मैरीलैंड की एक औरत आमदिनों की भांति ही उस दिन भी काम ही कर रही थी. उसकी जिंदगी में मोड़ तब आया जब उसने बीते हफ्ते खरीदे गए एक लॉटरी टिकट को खंगाला तथा उसे पता चला कि वही विनर चुनी गई है.

वही लॉटरी अफसरों ने बताया कि उबर ईट्स की डिलीवरी के बीच पांच बच्चों की मां ने 250,000 डॉलर मतलब की 1,87,19,600 रुपये जीत लिया है. तत्पश्चात, लॉटरी जीतने वाली 47 वर्षीय महिला ने रिपोटर्स को बताया कि अब वो उबर ईट्स में काम नहीं करना चाहती है. महिला ने लॉटरी को लेकर बताया कि काम के चलते ही वो एक दिन क्विक सेस मार्ट में रुकी तथा तुरंत कुछ टिकट खरीद ली. फिर महिला ने मैरीलैंड लॉटरी ऐप का इस्तेमाल करते हुए, ज्यादातर पुरस्कारों की केटेगरी में स्क्रैच-ऑफ की सूची निकाली तथा एक से 10 डॉलर का कैश गेम चुना.

साथ ही महिला ने कहा कि वो इससे पूर्व छोटे-छोटे कैश प्राइज जीत चुकी थी तथा अब तक वो अधिकांश 1,500 डॉलर की ही लॉटरी जीत पाई थी मगर इस बार किस्मत ने साथ दे दिया तथा वो करोड़पति बन गई. महिला ने बताया कि वो लॉटरी से प्राप्त हुए पैसों से पहले कुछ बिलों का भुगतान करेगी तथा अपने घर पर के लिए डाउन पेमेंट देगी. इसके पश्चात् शेष पैसों से अपने बच्चों की आर्थिक सहायता करने की प्लानिंग कर रही है.