नौकरी पाने के लिए शख्स लगाई निंजा टेक्निक, टी-शर्ट पर ही छपवा लिया बायोडाटा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 13, 2024

Unemployment Rate in China : बढ़ती पॉपुलेशन के साथ चीन में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है, खासकर युवाओं के लिए नौकरी ढूंढना मुश्किल हो गया है। इसी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए 21 वर्षीय सॉन्ग जियाले ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। उसने अपनी टी-शर्ट पर ही अपना बायोडाटा प्रिंट करवा लिया है!

बता दें कि, हेनान प्रांत के रहने वाले जियाले ने हुबई प्रांत की वुहान यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ जियोमैटिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है। मास्टर डिग्री में एडमिशन से पहले उसने कई जगह इंटर्नशिप की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

निराश होकर उसने सोशल मीडिया पर लोगों की सलाह ली और फिर ये अनोखा विचार आया। टी-शर्ट के आगे की तरफ लिखा है कि वह 2024 से नौकरी की तलाश में है और पीछे की तरफ उसका बायोडाटा, फोटो और QR कोड दिया गया है। QR कोड स्कैन करके उससे संपर्क किया जा सकता है।

जियाले का यह रचनात्मक तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उसकी मदद के लिए नौकरी के अवसर भी साझा किए हैं। इस फोटो को Douyin नाम के अकाउंट पर डाला गया है। जिसे अब तक लगभग 3 लाख 85 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।