इस दिन होगी अब तक की सबसे लंबी रात, ये है वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 10, 2021

23 दिसंबर की रात सबसे लंबी होगी और जबकि दिन सबसे छोटा होने वाला है. 23 दिसंबर से दिन की लंबाई बढ़ जाएगी और इसका यह सिलसिला 21 जून तक चलेगा. ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने कहा कि, “23 दिसंबर को सूर्योदय सुबह 7:02 बजे व अस्त 5:31 बजे होगा. 23 दिसंबर को सूर्य पृथ्वी से बहुत दूर रहेगा. इस दिन साल का सबसे छोटा दिन व सबसे लंबी रात होगी। इसके बाद से दिन की अवधि बढ़ना शुरू हो जाएगी.”

वहीं, आने वाले इस साल में संक्रांत 17 सितंबर शुक्रवार को है. पंचाग के अनुसार हर साल 12 संक्रांति मनाई जाती हैं. कन्या संक्रांति इनमें से एक है। हिन्दू धर्म में संक्रांति पर्व का विशेष महत्व होता है. इस दिन सूर्य देव की आराधना करने का विधान है. कन्या संक्रांति तिथि स्नान, दान आदि धार्मिक कार्यों के लिए बेहद लाभदायक मानी गई है.