इस मछली के अंदर है लाखों रुपए का खजाना, आप भी बन सकते हैं अमीर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 12, 2021

हर रोज दुनियाभर में कई अजीबों-गरीब मामले सामने आते रहते हैं. अब हाल ही में ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यह घटना लंदन की है जहाँ ये 7 लाख का कीमती खजाना मिला है, हुआ ये की एक शक्स अपने कुत्ते के साथ घूमते-घूमते समुद्र के छोर पर पहुंचा जहां व्हेल ने उल्टी कर रखी थी और उस उल्टी मे 1.5 kg का एक टुकड़ा मिला इस टुकड़े को उन्होने उठाया और घर ले गए, तरह-तरह की जांच की कई लोगो से पता किया फिर उन्हे पता चला की यह एक बेसकीमती पदार्थ है जिसे परफ्यूम कंपनिया खरीदने के लिए लाखों देने को तैयार रहती हैं,

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पदार्थ का नाम एम्बर्ग्रीस है. यह व्हेल की आंतों मे ही बनता है और उल्टी के जरिये बाहर आता है. नीलामीकर्ता क्रिस सर्फलीट का कहना है, हमारे विक्रेता अपने कुत्ते को बीच पर घुमा रहे थे जब उन्हें यह टुकड़ा दिखा तो वह इसे घर ले आए.

उन्होंने कई रिसर्च किए और लोगों से पूछा उसके आधार पर पाया कि यह एम्बरग्रीस है. हम भी कहते हैं कि यह 100 प्रतिशत एम्बरग्रीस है. उन्होंने आगे कहा, यह एक सोने की तरह है जिसके हर ग्राम की कीमत है और आजकल इन सब चीजों में लोगों की खासी रुचि होती है.