Viral Video: गली से जा रही थी बारात, रिश्तेदारों ने हवा में उड़ा दिए 20 लाख रूपये, Video देख लोग बोले- ‘ED की रेड पक्की’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: November 20, 2024

Viral Video: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के घर से नोटों की बौछार होती दिखाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

की गई नोटों की बौछार

Video में एक घर की तीन मंजिलों से लोग बारात पर नोट उड़ा रहे होते हैं। पहली मंजिल पर सात से आठ लोग 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की बारिश कर रहे हैं। वहीं, दूसरी मंजिल से एक व्यक्ति पूरी गड्डी हवा में उड़ाता नजर आता है। तीसरी यानी टॉप फ्लोर से भी तीन लोग इसी तरह नोटों को हवा में उड़ाते हैं। यह दृश्य ऐसे प्रतीत हो रहा है जैसे पैसों की कोई कमी नहीं है, और यह काम बिल्कुल सहजता से किया जा रहा है।

Video के साथ पोस्ट में यह दावा किया गया है कि इस शादी में करीब 20 लाख रुपये के नोट उड़ाए गए थे। यूजर्स के मुताबिक, नोटों की यह बौछार लगभग 1 मिनट तक चलती है और उसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि लोगों का ध्यान बारात से ज्यादा घर की छत पर मौजूद लोगों की तरफ था, जो इस नोट उड़ाने के कार्य में लगे हुए थे।

Viral Video पर इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रिया
Viral Video: गली से जा रही थी बारात, रिश्तेदारों ने हवा में उड़ा दिए 20 लाख रूपये, Video देख लोग बोले- ‘ED की रेड पक्की’

इस Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @sanjayjourno ने शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “सिद्धार्थनगर में बारात पर लुटा दिए करीब बीस लाख।” इस पोस्ट को अब तक 30,000 से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। इस रोमांचक वीडियो को देखकर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उन्हें भी ऐसी बारात मिलती, तो वो भी अच्छे पैसे इकट्ठा कर सकते थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने आयकर विभाग को इस मामले की जांच करने की सलाह दी है, क्योंकि उन्होंने सवाल उठाया कि इन नोटों का स्रोत क्या है।