अब चाय या कॉफी के जरिए होगी आपकी तरक्की, करना होगा ये काम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 26, 2021

दुनियाभर हर किसी को चाय और कॉफी बेहद पसंद होगी. ज्यादातर लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं. कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी होते है जो व्यक्ति की चाय या कॉफी की पसंद को देखते हुए उसे देखता है. लेकिन हैरानी की बात यह है की अब आपका वेतन चाय या कॉफी से तय होगा.

शोध में ऐसी खबर निकल कर आई है की, काम के दौरान कॉफी पीने वाले लोग चाय पीने वालों की तुलना में ज़्यादा सफल होते हैं वेतनमान के मामले में उन्हें ज़्यादा बढ़ोत्तरी मिलती हैं. पर वहीं चाय पीने वालों की ऑफिस में रौनक काफी बढ़ती है और वे सहयोगी भावना रखने वाले होते हैं जो की वक़्त आने पर बेहतर नेतृत्व क्षमता लेकर उभरते हैं.

शोध में ऐसा पाया गया है की चाय पीने वालों में 84 प्रतिशत लोग टीम लीडर होते है. वहीं कॉफी का सेवन करने वालों में सिर्फ 74 प्रतिशत ही टीम लीडर पाये जाते है. आमतौर पर ऐसा देखने मिलता है की चाय का सेवन करने वाले ज्यादा तर्कशील होते हैं और अधिकतर बड़े आधिकारिक दर्जे पर होते हैं. वहीं कॉफी का सेवन करने वाले खतरों से जूझने का साहस रखते हैं, और चाय पीने वालों की तुलना में अधिक वेतन पाते हैं. कॉफी पीने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत लोगों ने खुद को तनावग्रस्त होना स्वीकारा वहीं चाय पीने वालों में तनावग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 12 प्रतिशत पायी गयी है.