अब ये एक रुपए का नोट आपको बनाएगा लखपति, यहां जाने इसकी कीमत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 13, 2021

नई दिल्ली: कई लोगों को पुराने नोट (Old One rupee note) और सिक्के जमा करने का शौक होता है. कई कलेक्टर्स इन नोटों और सिक्कों की पैसे देके जमा करते हैं. ऑनलाइन भी इनकी काफी अच्छी बिक्री होती है. इसी बीच एक रुपए का ख़ास नोट ऑनलाइन लाखों में बिक रहा है. अगर आपके पास भी ऐसा नोट है तो आप घर बैठे सात लाख रूपए तक कमा सकते है.

जी हां, दरअसल, यह ख़ास एक रुपए का नोट देश की आजादी के पहले का है. इसकी ख़ास बात यह है कि यह सिर्फ इकलौता नोट है जिस पर तत्कालीन गवर्नर जेडब्ल्यू केली के हस्ताक्षर हैं. साथ ही नोट वास्तव में 1935 में ब्रिटिश भारत द्वारा प्रकाशित किया गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुराने नोटों और सिक्कों को आप OLX.COM पर बेच सकते हैं. इसके लिए यूजर को यहां अपना अकाउंट बनना पड़ेगा। अकाउंट बनने के बाद आप खरीदार से बातचीत भी कर सकते हैं. हालांकि, आप बैसों की लालच में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। हर तरह की जांच के बाद ही अपने नोट या सिक्के को बेचे।