Video : वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने ‘Butterfly Song’ पर बनाई रील, यूजर्स बोले- ‘खूबसूरत तितलियां’, 45M. से ज्यादा लोगों ने देखा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 13, 2024

आये दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते है. बता दें कुछ दिन पहले इंटरनेट पर स्कूली बच्चियों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बटरफ्लाई सॉन्ग नाम के एक सांग पर पर डांस करते हुए नजर आईं थीं. यह वीडियों तब काफी वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर माने तो व्यअर्स की बाढ़ आ गई थी. ऐसे ही एक वीडियो एक वृध्दा आश्रम का वायरल हो रहा है, जिसे काफी लोग देख रहें हैं. साथ ही v का यह वीडियो देख लोग तरह तरह से प्रदर्शन करतें है.

 

यह वीडियो रचनात्मकता और एकता के आकर्षक प्रदर्शन में जबरदस्त लग रहा है। वृद्धाश्रम के बुजुर्ग निवासियों के एक समूह ने स्कूल की लड़कियों के स्टेप्स को कॉपी करते हुए वायरल डांस को फिर से रिक्रिएट किया है. उनकी यही रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, 45 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 3.5 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले.

वहीं वीडियो देख लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी ज़ाहिर की, वीडियो पर हंसी के इमोजी, प्रशंसा और मजाकिया कमेंट्स बाढ़ लग गई । कुछ यूजर ने हैरान होकर कहा,खूबसूरत तितलियां. दूसरे ने कहा,आख़िर उन्हें वृद्धाश्रम में किसने रखा? सच में, उन्हें देखो! वे बहुत मज़ेदार हैं.कैसे लोग उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं.