IPL मैच के दौरान शख्स ने इस अनोखे अंदाज में चीयरलीडर से कही दिल की बात, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 9, 2023

इन दिनों आईपीएल का फितूर हर किसी पर चढ़ा हुआ है। वहीं, मैच देखने गए लोगों को चौके-छक्के के साथ ही चीयरलीडर्स का डांस का भी एक अलग ही क्रेज़ देखने को मिलता है। चीयरलीडर्स इन मैचों में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है। Ipl के स्टेडियम में बने हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से पसंद किया जा रहा है, जिसमें लोगों की चीयरलीडर्स के लिए दीवानगी साफ साफ दिख रही है।

सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो 

इस वायरल हो रहे वीडियो में एक स्टैंड में कुछ चीयरलीडर्स खड़ी थी उन्हें देख एक लड़के ने स्टेडियम से मैच के समय आवाज लगाई। उस लड़के ने चिल्ला कर बोला कि हाय, हेलो.. हम आपको ही तो देखने आए है, मैच तो हम कभी भी टीवी पर देख सकते है। वहीं, इसके बाद एक चीयरलीडर लड़के को देखती है और हाय करते हुए मुस्कुरा देती है। वहीं, चीयरलीडर के अटेंशन से लड़का बावरा हो जाता है।

यहां देखे वो वायरल वीडियो 

वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @nagarpalika.memes_ के नाम से पेज से शेयर हुआ है। वहीं, लोग इसको बहुत पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद कई लोगों ने अलग-अलग तरह के कॉमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि भाई उनसे इंग्लिश में बात करो तो जाकर बात बनेगी।