105 साल की बुजुर्ग महिला ने कभी नहीं पिया पानी, ‘बियर’ पीकर अब तक है ज़िंदा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 4, 2021

हम सभी इस बात से को जानते हैं कि शराब शरीर के लिए हानिकारक है लेकिन एक महिला को शराब पीने से ही राहत मिलती है. दरअसल अमेरिका के पेंसिलवानिया की रहने वाली 105 साल की पाउलिन स्पेगनोला ने शराब को लेकर मेडिकल साइंस के सभी दावों को गलत साबित किया है. आपको बता दें कि पाउलिन को आज यह भी याद नहीं कि उन्होंनें पानी कब पिया था.

हाल ही में जब पानी पीने के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कभी इतना बीमार नहीं पड़ी कि पानी पीने की जरुरत पड़े. जी दरअसल पाउलिन का कहना है कि जब उनका हाजमा खराब होता है तो बीयर पीकर वो उसे ठीक कर लेती हैं. वह भूख कम लगने के लिए व्हाइट वाइन पीती है. इसी के साथ लो ब्लड प्रेशर की दवा उनके लिए रेड वाइन है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर के लिए वो स्काच पीती हैं.

आपको यह सब सुनने के बाद यकीन नहीं होगा लेकिन यह सब सच है. जी दरअसल अमेरिका में ठंड का प्रभाव ज्यादा होता है तो उससे बचने के लिए वह स्नैप्स पीती हैं. आपको पता हो स्नैप्स एक तरह का नशीला पेय है. वैसे इसे पढ़ने के बाद तो ऐसा लग रहा है शराब हानिकारक नहीं बल्कि लाभदायक है…!