Viral Video : दुल्हन को मंडप की तरफ आता देख, खुशी से नाचने लगा दूल्हा; डांस देख सीटियां बजाने लगे रिश्तेदार!

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन को देखकर खुशी से झूम उठता है और स्टेज पर नाचने लगता है। दोनों का डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, वीडियो ने लाखों दिल जीते हैं।

Shivam Kumar
Published:

शादी का माहौल वैसे भी खुशियों से भरा होता है, लेकिन जब दूल्हा खुद को रोक न पाए और स्टेज पर ही झूमने लगे, तो वो पल हर किसी के लिए खास बन जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को देखकर इतनी खुशी से भर जाता है कि डांस करने लगता है।

वीडियो में क्या है खास

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि दूल्हा स्टेज पर खड़ा है और दुल्हन की एंट्री हो रही है। जैसे ही उसकी नजर दुल्हन पर पड़ती है, वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाता और जोर-जोर से नाचने लगता है। वह दौड़कर दुल्हन के पास पहुंचता है, उसे गले लगाता है और फिर दोनों साथ मिलकर नाचते हुए स्टेज की तरफ बढ़ते हैं।

शादी में दिखा ताजगी भरा नजारा

अक्सर शादियों में रस्मों और रीति-रिवाजों का सख्त पालन होता है, लेकिन इस वीडियो में जो प्यार और खुशी दिख रही है, वह लोगों को अलग ही महसूस हो रही है। दूल्हे की मासूम खुशी और दुल्हन का मुस्कुराते हुए साथ देना इस वीडियो को खास बना देता है।

वायरल हो रहा है वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और ढेरों मजेदार व भावुक कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा प्यार हो तो ही शादी करनी चाहिए।” वहीं एक और ने कहा, “दूल्हे की खुशी देखकर दिल खुश हो गया।”