VIDEO : मास्क पर बवाल, पति-पत्नी ने दी पुलिस को गाली, गिरफ्तारी पर दिया पत्नी को दोष

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 19, 2021

दिल्ली के दरियागंज इलाके में रविवार को पुलिस से उलझते, बदसलूकी और गालीगलौज करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दिल्ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


अब गिरफ्तारी के बाद महिला के पति पंकज दत्ता सारा दोष अपनी पत्नी को दे रहे हैं। उसने कहा उसने  मास्क नहीं लगाने दिया, कार में दोनों के बीच मास्क को लेकर झगड़ा भी हुआ था। उनके साथ जब नहीं होता हूं तो हमेशा मास्क लगाता हूं, वह मुझे गुस्सा दिला रही थीं।

दत्ता का कहना है कि उन्होंने तो खुद अपनी पत्नी को कार में मास्क पहनने को कहा था लेकिन वह नहीं मानी और मुझे भी पहनने से रोक दी। दरियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर जब एक चैनल के रिपोर्टर ने पंकज से पूछा कि वह पुलिस से बदतमीजी क्यों कर रहे थे तब उनका कहना था कि वाइफ की वजह से थोड़ी दिक्कत हो गई थी। वह गुस्सा दिला रही थी। पुलिसवालों के लिए अपशब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि वह नहीं बल्कि वाइफ ने कहा था।