Video: चीनी शख्श ने खाया जिंदा कीड़ो वाला बर्गर, लोगों ने Video देखा तो पकड़ लिया माथा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 12, 2024
डिजिटल दुनिया हर समय राज कर रही है। दुनिया के हर कोने में जो कुछ भी हो रहा है.. चुटकी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता हैं। हम कई लोगों को इंटरनेट पर अपनी अजीबो-गरीब रेसिपी अपलोड करते हुए देखते रहते हैं। फिलहाल खाने की ऐसी ही वैरायटी से जुड़ा एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। इसमें चीन का एक शख्स बड़े प्यार से कीड़ों से भरा बर्गर खा रहा है।

देखें Video


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eaters Cn (@eaters.cn)


इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम हैंडल ‘eaters.cn’ से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में एक शख्स बर्गर खा रहा है। जब उसके सामने प्लेट में कीड़े थे, तो उस आदमी ने उन्हें अपने बर्गर में भर लिया और उसे सूखा दिया।

इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए। जहां यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं इस वीडियो पर नेटिजन्स की कमेंट्स की लाइन लग गयी हैं।