चिड़ियाघर के बाड़े में गिरा बच्चा हुआ बेहोश, फिर गोरिल्ला मां ने ऐसे बचाई जान, देखकर भावुक हो गए लोग

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 19, 2025

एक हैरान कर देने वाला और दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे को चिड़ियाघर के गोरिल्ला बाड़े में गिरते देखा गया। यह घटना अमेरिका के एक मशहूर चिड़ियाघर की बताई जा रही है, जहां सैकड़ों लोग जानवरों को देखने पहुंचे थे। लेकिन तभी अचानक एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गोरिल्ला के बाड़े की रेलिंग से फिसलकर नीचे गिर गया। बच्चा गिरते ही बेहोश हो गया और बाड़े में मौजूद हर किसी की सांसें थम गईं।

गोरिल्ला मां ने दिखाई ममता की मुरत

बाड़े में उस वक्त एक मादा गोरिल्ला अपने बच्चे के साथ मौजूद थी। जब उसने बच्चे को नीचे गिरा देखा तो वह फौरन उसकी ओर बढ़ी। सबको डर था कि कहीं गोरिल्ला बच्चे को नुकसान न पहुंचा दे। लेकिन जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। गोरिल्ला मां बच्चे के पास पहुंची, उसे छुआ और ध्यान से देखा। फिर धीरे-धीरे वह बच्चे को संभालने लगी, जैसे किसी मां का स्वभाव हो।

गोरिल्ला बच्चे के शरीर को देखकर समझ गई कि वह चोटिल है और धीरे-धीरे उसके आसपास बैठकर उसकी रक्षा करने लगी। इस दौरान वह अपने बच्चे को भी खुद से दूर रख रही थी, ताकि कोई नुकसान न हो। यह सब देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। चिड़ियाघर के स्टाफ को जब यह पता चला तो तुरंत वहां की सिक्योरिटी टीम और मेडिकल टीम को बुलाया गया।

गोरिल्ला बच्चे की निगरानी करती नजर आई

करीब 10 मिनट तक गोरिल्ला बच्चे की निगरानी करती रही और किसी को पास नहीं आने दिया। जैसे ही स्टाफ ने बच्चे को निकालने की कोशिश की, गोरिल्ला खुद पीछे हट गई और इंसानों को रास्ता दे दिया। बाद में बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने इंसान और जानवर के रिश्ते को एक नया नजरिया दिया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कभी-कभी जानवरों में भी इंसानों से ज्यादा इंसानियत होती है। यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और हर कोई गोरिल्ला मां की इस भावना की सराहना कर रहा है।