गन्नों से भरी ट्रॉली, खतरनाक चढ़ाई; हेवी ड्राइवर ने 2 टायरों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 9, 2025

भारत की सड़कों पर आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो न केवल हैरान करते हैं बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। कभी बाइक पर पूरा परिवार बैठा नजर आता है, तो कभी ऑटो में एक स्कूल की पूरी क्लास ठूंस दी जाती है। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने सारी हदें पार कर दी हैं। इसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर ऐसा हैरतअंगेज कारनामा करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं।

गन्ने से पूरी तरह लदा था ट्रैक्टर

वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर इतना गन्ना लादे हुए है कि उसका वजन देखकर ही डर लगने लगे। ट्रैक्टर जैसे ही एक चढ़ाई वाली सड़क पर पहुंचता है, तो भारी बोझ के कारण उसका अगला हिस्सा हवा में उठ जाता है। अब कोई और होता तो घबरा जाता, लेकिन इस ड्राइवर ने न घबराहट दिखाई, न ही गाड़ी रोकने की कोशिश की। उसने ट्रैक्टर को केवल पीछे के दो टायरों के सहारे चढ़ाई पर चढ़ा दिया।

किसी स्टंट से कम नहीं था ये कारनामा

ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह हवा में था और उसके इंजन से जमीन का कोई संपर्क नहीं था। ऐसे में स्टीयरिंग पर कोई नियंत्रण भी नहीं होता, फिर भी ड्राइवर ने संतुलन बनाए रखा और चढ़ाई पार कर दी। वीडियो में कुछ लोग ट्रैक्टर के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। शायद मदद के लिए, लेकिन ड्राइवर ने किसी की मदद नहीं ली. इस ‘स्टंट’ में ज़रा सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती थी।

हर्ष गोयनका ने भी किया शेयर

वीडियो इतना वायरल हुआ कि मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका भी खुद को इसे शेयर करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, “Only in India!” यानी ये नजारा सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है। उन्होंने इस घटना को भारतीय जुगाड़ और बहादुरी का एक मिसाल बताया। अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6.4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

वीडियो देखकर लोग कर रहे हैं कमेंट

वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ये सिर्फ ट्रैक्टर नहीं चला रहा, जिंदगी की रेखा पर चल रहा है।” दूसरे ने कहा, “ड्राइवर ही नहीं, उसकी हिम्मत भी गज़ब है।” वहीं कुछ लोगों ने ड्राइवर की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि ये जानबूझकर किया गया खतरनाक स्टंट है, जो दूसरों को गलत प्रेरणा दे सकता है।