देसी मुंडे को दिल दे बैठी विदेशी मैम, शादी रचाने 6 हजार किलोमीटर भारत आई, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 30, 2023

Dulha Dulhan Video: सोशल मीडिया आज के समय में इतना बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है कि जहां पर आए दिन हजारों कहानियां और वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें कुछ कहानी ऐसी भी होती है जो लोगों के बीच में काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन जाती है। इस वजह से यह कहानियां सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होती है।

आज हम आपको एक ऐसे ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो की चर्चाओं का विषय बनी हुई है। दरअसल, यह लव स्टोरी है देसी मुंडे और विलायती मैम की न्यूज़ एजेंसी एनआईए द्वारा हाल ही में कुछ तस्वीरों को साझा किया गया है। जिसमें उन्होंने जानकारी साझा की है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले पवन को विदेश में रहने वाली क्रिस्टन लिबर्ट दिल दे बैठी।

ऐसे में वहां देसी मुंडे से शादी करने के लिए विदेश से 6000 किलोमीटर दूर भारत आई और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। पवन कुमार और क्रिस्टन की शादी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई पवन ने बीटी किया है और एक इंजीनियर के रूप में काम करते हैं।

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, वेतन बढ़ाने की पुरानी मांग होगी पूरी, सैलरी में होगा इतना इजाफा

बात करें क्रिस्टन की तो वह पहले भी भारत आ चुकी है, उन्हें भारत से काफी ज्यादा लगाव भी है। उन्होंने शादी को लेकर भी जानकारी साझा की है कि वह पवन कुमार से शादी करने के बाद काफी ज्यादा खुश है, और उनके साथ ही अब जिंदगी बिताना चाहती है। दोनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों की शादी धूमधाम से हुई जिसमें गांव के परिवार के लोग भी शामिल हुए।