इंसान और कुत्ते का रिश्ता दुनिया का सबसे भरोसेमंद और वफादार रिश्ता माना जाता है। एक बार फिर इस बात को साबित किया है स्विट्जरलैंड में एक छोटे से कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाकर सबका दिल जीत लिया है । यह सच्ची घटना बताती है कि वफादारी और समझदारी का कोई आकार नहीं होता।
ट्रेकिंग के दौरान बर्फीली खाई में गिरा शख्स
ये घटना स्विट्जरलैंड के फी ग्लेशियर (Fee Glacier) की है। एक व्यक्ति वहां ट्रेकिंग कर रहा था। अचानक वह बर्फ से ढकी एक पतली परत (जिसे स्नो ब्रिज या बर्फीला पुल कहा जाता है) पर फिसल गया और करीब 26 फीट गहरी खाई में जा गिरा। खाई इतनी संकरी और छिपी हुई थी कि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वहां कोई गिरा है। साथ मौजूद एक शख्स ने उसका वॉकी-टॉकी सुना और तुरंत बचाव दल को खबर दी।
कुत्ते ने दिखाई समझदारी
घायल व्यक्ति के साथ उसका पालतू कुत्ता भी था। ये कुत्ता चिहुआहुआ नस्ल का था। छोटा, सफेद और भूरे रंग का, जिसके लंबे बाल थे। जैसे ही उसका मालिक खाई में गिरा, वह चट्टान पर बैठ गया और हिला तक नहीं. न ही वो डर के मारे इधर-उधर भागा, न ही भौंका. वो बस शांति से उसी जगह पर बैठा रहा। जैसे वो किसी को इशारा कर रहा हो कि यहीं देखो।
कुत्ते के कारण मिली जान की राह
जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो उन्होंने उस शांत बैठे कुत्ते को देखा। उन्हें उसका व्यवहार अजीब लगा, तो उन्होंने वहां तलाश शुरू की । जब उन्होंने नीचे झांका, तो चौंक गए – वहीं एक संकरी बर्फीली खाई में घायल ट्रेकर पड़ा हुआ था। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और व्यक्ति को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अस्पताल में दोनों की हालत स्थिर
बचाव के बाद ट्रेकर और उसका कुत्ता दोनों को हेलीकॉप्टर से पास के Visp (विस्प) शहर के अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं लेकिन अब वो पूरी तरह सुरक्षित है। रेस्क्यू टीम ने कहा – “अगर वो छोटा कुत्ता उस जगह न बैठा होता, तो शायद हमें घंटों लग जाते. वह सच में अपने मालिक का हीरो है।”