7 साल से खाली पड़े मकान में खोई हुई बॉल ढूंढ रहा था शख्स, किचन में मानव कंकाल देख उड़े होश

हैदराबाद के एक बंद मकान में खोई हुई बॉल ढूंढते वक्त युवक को किचन में इंसानी कंकाल मिला। वीडियो वायरल हुआ, पुलिस जांच में जुटी है।

Shivam Kumar
Published:

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स अपनी खोई हुई बॉल को ढूंढते हुए एक बंद पड़े मकान में घुस गया। लेकिन जैसे ही वह उस घर के किचन में पहुंचा, उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। किचन के फर्श पर उसे एक इंसानी कंकाल औंधे मुंह पड़ा मिला। यह नजारा देखकर उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और वह डर के मारे वहां से भाग निकला।

वीडियो में दिखा किचन का डरावना नज़ारा

खास बात ये है कि बॉल ढूंढते वक्त वह शख्स वीडियो भी बना रहा था। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किचन के फर्श पर पसलियां और खोपड़ी समेत एक इंसानी कंकाल पड़ा है। उसके पास कुछ पुराने बर्तन भी पड़े हुए हैं। वीडियो को देखकर लोग भी दंग रह गए हैं। पुलिस ने मौके से सभी सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।

7 साल से बंद पड़ा था घर, अब खुला रहस्य

पुलिस के मुताबिक, यह मकान मुनीर खान नाम के व्यक्ति का है, जिसके 10 बच्चे हैं। इसी घर में उसका चौथा बेटा रहा करता था, जिसकी उम्र करीब 50 साल थी। वह मानसिक रूप से बीमार था और कभी शादी नहीं हुई। पुलिस को लगता है कि उसकी मौत मानसिक या प्राकृतिक कारणों से हुई होगी, क्योंकि वहां कोई खून या चोट के निशान नहीं मिले।

कंकाल की पहचान जल्द होगी, पुलिस जुटी जांच में

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान पिछले 7 सालों से खाली पड़ा था और इसका मालिक अब विदेश में रहता है। अब पुलिस मुनीर खान के परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क कर रही है ताकि इस कंकाल की सही पहचान की जा सके। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत कैसे और कब हुई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।