क्या आपने कभी सोचा है पिज्जा बॉक्स चौकोर ही क्यों होते हैं? बेहद मजेदार है इसके पीछे की वजह

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 9, 2023

Making Of Pizza Box: पिज्जा तो आपने कभी न कभी खाया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि पिज्जा गोल बनाया जाता है। आज बहुत प्रकार के शॉप पर पिज्जा आपको खाने के लिए मिल जाएंगे। लेकिन सभी का आकार गोल ही होता है, जबकि जिस डब्बे में रखकर पिज्जा को घर-घर पहुंचाया जाता है वह चौकोर रहता है।

इसके पीछे की वजह भी बेहद इंटरेस्टिंग हैं, पिज्जा गोल होता है। इसे तो देखा और खाया भी है। लेकिन जिस डब्बे में उसे रखकर घर घर तक पहुंचाया जाता है उसे चौकोर ही क्यों बनाया जाता है। तो ऐसा है कि चौकोर डब्बा बनाया जा सकता है साथ ही इसे जमाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती हैं। इसे आसानी से एक के ऊपर एक किनारे से जमाया जा सकता है।

क्या आपने कभी सोचा है पिज्जा बॉक्स चौकोर ही क्यों होते हैं? बेहद मजेदार है इसके पीछे की वजह

Also Read: त्वचा से लेकर बाल तक हर समस्या को दूर करता हैं एलोवेरा, जानें इसके अद्भुत फायदे

जबकि गोल्ड वो को आप किनारे से बिल्कुल भी नहीं जमा सकते और इनमें पिज्जा रखने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार चौकोर डब्बे में पिज्जा के अलावा अन्य सामग्री को भी आसानी से रखा जा सकता है। इतना ही नहीं चौकोर डब्बे को बनाने के लिए एक ही सीट की जरूरत पड़ती है, जबकि गोल्ड डिब्बे को बनाने के लिए एक से ज्यादा सीट की जरूरत पड़ती है।