दूल्हे ने अपनी बारात में किया ऐसा जबरदस्त डांस, स्टेप्स देखकर हर कोई हो गया हक्का-बक्का

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 11, 2025

शादी का माहौल वैसे तो हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन जब दूल्हा खुद डांस फ्लोर पर उतरकर स्टेज संभाल ले, तो वो पल हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। ऐसा ही एक नज़ारा हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दूल्हा अपनी ही शादी में धमाकेदार डांस करता दिखाई दिया।

बीच सड़क पर दिखाया जलवा

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही बैंड की धुन बजती है, दूल्हा अपने आपको रोक नहीं पाता और बारात के बीच सड़क पर ही ज़ोरदार डांस करने लगता है। उसके स्टेप्स इतने बेहतरीन और सिंक्रोनाइज़्ड होते हैं कि हर कोई देखता ही रह जाता है। वह अकेले ही पूरे माहौल को संभाल लेता है।न कोई दोस्त, न रिश्तेदार, सिर्फ दूल्हे का जोश और धमाल।

लोगों ने की जमकर तारीफ

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र Shantanu Dhurve ने पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और 94 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूज़र ने लिखा, “भाई तूने तो शादी को रियलिटी शो बना दिया”, वहीं एक अन्य ने मज़ाक में कहा, “ऐसा डांस देखकर तो दुल्हन भी दोबारा शादी करने को कहे!”

प्रोफेशनल लग रहा था डांस

दूल्हे का डांस देखकर लग रहा था जैसे उसने इस पल के लिए पहले से प्रैक्टिस की हो। उसके एक्सप्रेशन, एनर्जी और आत्मविश्वास में गजब की मिठास और जोश था। कई लोग तो यह भी सोच रहे हैं कि शायद वह प्रोफेशनल डांसर ही हो। भीड़ में हर कोई ताली बजाकर उसका उत्साह बढ़ा रहा था।