पटना में बोले धीरेंद्र शास्त्री- बिहार के पागलों अगर तुम हर समस्या का समाधान चाहते हो तो पूरी करो ये 3 शर्तें

Share on:

Pandit Dhirendra Krishna Shastri Katha : देशभर में अपनी चर्चाओं से सुर्ख़ियों आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर तरेत मठ में शनिवार से हनुमंत कथा सुना रहे हैं. बता दे कि इस कथा के शुरू होने से पहले कई सारे बवाल मचे आखिरकार कथा को स्थगित कर दिया गया था और फिर बाद में फिर से दरबार लगाने का निर्णय लिया गया. इसी बीच आज सोमवार को नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमंत कथा से पहले दिव्य दरबार लगाया और बिहार के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार के पागलों अगर तुम हर समस्या का समाधान चाहते हो तो 3 शर्तें हैं, जिसको करने से तुम्हारी सभी समस्या हल हो जाएगी.

पहली शर्त- हमारे चक्कर में न पड़ो
दूसरी शर्त- दुनिया ओझाओं के चक्कर में भी न पड़ो.
तीसरी शर्त- आज के बाद अभी से बागेश्वर हनुमान भगवान पर सब छोड़ दो.

आगे कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि बागेश्वर धाम में दान के पैसे से मंदिर निर्माण नहीं गरीबों का विवाह कराया जाता है. मेरे नाम से कोई Online शुल्क नहीं है, जिसके पास ज्यादा पैसा हो दे दो हम सब पचा लेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप पूछना भी वही जो सुन सको, हमारे पास वाई फाई है, फिर बाद में कहोगे कि गुरू जी हमारी पोल खुल गई नेशनल चैनल पर. न तो सोते नाग को जगाना न अपनी बेइज्जती कराना. हमारे भगवान ने हमें शक्तियां ऐसे ही नहीं दी, उनके मुंह पर तमाचा मारने के लिए दी है जो कहते हैं शक्तियां नहीं होती. हमें सनातन का झंडा स्थापित करने लिए बाला जी ने शक्ति दी है.

गौरतलब है कि भारी भीड़ और गर्मी की वजह से दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया है। अब अचानक दिव्य दरबार सज गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारी भीड़ और गर्मी की वजह से रविवार को 100 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब बाबा लोगों की पर्ची निकाल रहे हैं। अब अचानक दिव्य दरबार सज गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दरबार को स्थगित कर दिया गया था। दूर दराज से आने वाले सभी भक्तों से मोबाइल और टीवी पर ही कथा सुनने को कहा गया था। जानकारी के मुताबिक, हनुमंत कथा सुनने लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं, इससे आयोजकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।