अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए धीरेंद्र शास्त्री, पोस्ट में लिखी ये बात

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 15, 2023

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्में और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से अपनी हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उन्हें नागपुर में कथा के दौरान अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती भी दी थी उसके बाद से ही लगातार कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, धीरेन्द्र शास्त्री कई बार हिंदू राष्ट्र को लेकर धार्मिक मंचों से एलान कर चुके हैं कि भारत एक दिन हिंदू राष्ट्र अवश्य बनेगा। अभी कुछ ही महीनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो बार बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंच चुके हैं। सिर्फ सीएम शिवराज ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचती है।

Also Read – गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब हिंदी-इंग्लिश के अलावा इन 13 भाषाओं में होगी कॉन्स्टेबल परीक्षा

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को चिट्ठी वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री चिट्ठी लिखकर लोगों की बातों को बता देते हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का एक स्टाइलिश लुक जमकर वायरल हो रहा है। बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक अकाउंट पर यह पोस्ट डाली हुई है, जिसमें देखा जा रहा है की धीरेन्द्र शास्त्री ने काला चश्मा पहना हुआ है और उनके साथ में भी कोई शख्स है दोनों ने काले चश्मे के साथ फोटो लगाई है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है- “छोटे भाई, बड़े भाई”। धीरेंद्र शास्त्री का यह स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।