धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, संत तुकाराम की पत्नी पर कही थी ये बात

ashish_ghamasan
Published on:

छतरपुर। बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के नाम से मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन धीरेंद्र शास्त्री के कई वीडियो सामने आते है। अब धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बागेश्वर धाम महाराज कहते हुए दिख रहे थे कि, संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मरती थी।

हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम पर दिए गए इस विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके बयान से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, संत तुकाराम पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री बुरी तरह फंस गए हैं। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एमएलसी अमोल मिटकरी ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

Also Read : IMD Alert: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) का यह बयान सामने आने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुनबी समुदाय के लोगों ने पुणे में प्रदर्शन किया और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज करने की मांग की। धीरेंद्र शास्त्री ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके शब्दों से जिन लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है, वह हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि संत तुकाराम एक महान संत होने के साथ ही हम सभी के आदर्श हैं। उन्होंने संत तुकाराम के संबंध में एक कहानी पढ़ी थी और अपनी कथा में इसी कहानी का भाव प्रकट किया था।

में हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं- धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- संत तुकाराम एक महान संत थे और हमारे आदर्श हैं। हमने किसी कथा में उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रस्तुत किये थे कि वो थोड़ा विचित्र स्वभाव की थीं। गन्ने वाली कहानी हमने पढ़ी थी। संत तुकाराम को लेकर हमने एक किताब में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती हैं। फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के चलते दो टुकड़े हो गए तो इसे मैंने अपने भाव से समझाया। मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं।

Also Read – अडानी ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, कैंसिल किया 20 हजार करोड़ का FPO, वापस होगा निवेशकों का पैसा