तबादले से नाराज़ हुई डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, दिया इस्तीफा

Share on:

मुरैना में नए प्रशासनिक विवाद खड़ा हो गया है अब खबर यह है कि डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया यह जा रहा है कि वह अपने तबादले से खुश नहीं है उन्होंने नाराजगी जताई है। हालांकि अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं।मुरैना में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा के बाद अब प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस्तीफा देने के बाद डिप्टी कलेक्टर मीडिया कैमरा के सामने आने से बच रही है और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात को गलत बताया है।

डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी सबलगढ़ में लगभग 6 महीने से एसडीएम पद पर पदस्थ थी हाल ही में जिले को चार नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं।उसके बाद कलेक्टर अंकित स्थान ने प्राथमिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम पद से हटकर दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निग ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंप थी सबलगढ़ एसडीएम पद पर मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को नियुक्ति दी गई है।

आपको बता दें, डिप्टी कलेक्टर ने इस्तीफा देने के पारिवारिक कारण बताएं या फिर विभाग में अनदेखी को नौकरी छोड़ने का कारण बताया है। इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को कई बार कॉल किया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया बाद में उन्होंने फोन ही बंद कर लिया। जानकारी के अनुसार वह गुरुवार को नौकरी पर नहीं आए दूसरी और बड़ी स्ट्रक्चर उन्हें समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।