प्रदेश में डेंगू ने जमाया पैर, ग्वालियर के बाद भोपाल में भी मरीजों की संख्या 600 के पार

Share on:

भोपाल: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में डेंगू के प्रकोप में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शहर में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार पहुँच गई है। यह खबर स्थानीय प्रशासन के डेंगू के प्रकोप को नियंत्रित करने के उपायों की मांग को बढ़ा देगी। सूचना के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में भोपाल क्षेत्र में 10 से 15 साल के बीच के 4 बच्चे इसकी चपेट में आए है। इसके साथ ही 13 नए मामलों के साथ डेंगू के इस साल अब तक 632 मरीज सामने आ चुके हैं।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, डेंगू के मामले में वृद्धि देखने के बाद स्थानीय अस्पतालों में डेंगू संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से सावधान रहने और डेंगू से बचाव के उपायों का पालन करने की सलाह दी है।

दूसरी तरफ प्रशासन इससे लड़ने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। इसके चलते अब तक 100 डेंगू पीड़ित बच्चों का उपचार भी किया गया।

मलेरिया विभाग इसी उपचार को देखते हुए अब स्कूलों में बच्चों को मलेरिया से बचाव के पैम्फलेट्स देगा। जो बच्चो के परिजनों को डेंगू से बचाव के बारे में होगा व् इसकी जानकारी मुहैया कराएगा।