दिवाली पर दिल्ली की हवा बनी जहरीली, ‘खतरनाक’ श्रेणी में आया AQI

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 5, 2021

नई दिल्ली: गुरुवार को देशभर में दिवाली (Diwali) का पावन पर्व देशभर में मनाया गया. देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन होने के बाद भी जमकर आतिशबाजी की गई. जिसके चलते पुरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा खतरनाक श्रेणी में दर्ज हो गई है. ठंड की शुरुआत में दिल्ली की हवा ने चिंता काफी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें – शादी में दोनों पक्षों के बीच विवाद, 4 लोगों की हुई हत्या

जानकारी के अनुसार, आज यानी शुक्रवार की सुबह दिल्ली का AQI कई इलाकों में 999 दर्ज किया गया है. जोकि यह खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, दिल्‍ली के पडोसी यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत अन्‍य इलाकों में भी हवा जहरीली हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली में पटाखों पर बैंक होने के बाद भी काफी प्रदुषण फैलाया गया. शाम सात बजे के बाद से दिल्ली के कई इलाकों में पटाखों के जलने के मामले सामने आए.