दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव के मतदान का समापन हो चुका है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के महेश खींची ने भाजपा के किशन लाल को पराजित किया। महेश खींची को एमसीडी का मेयर चुना गया।
दिल्ली मेयर पद के लिए हुए चुनाव में पड़े 265 वोट
दिल्ली मेयर पद के चुनाव में देवनगर से AAP के पार्षद महेश खींची और शकूरपुर से BJP के पार्षद किशन लाल के बीच मुकाबला देखने को मिला। कुल 265 वोट पड़े, जिनमें से 2 वोट इनवैलिड रहे। महेश खींची को 133 वोट मिले, जबकि किशन लाल को 130 वोट प्राप्त हुए। वोटों की गिनती के बाद महेश खींची दिल्ली एमसीडी के मेयर चुने गए, जिसमें उन्होंने किशन लाल को मात्र 3 वोटों से हराया।
कांग्रेस पार्षदों ने सभा में मचाया हंगामा
दिल्ली मेयर चुनाव में दिल्ली के सातों सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया, लेकिन कांग्रेस के 7 पार्षदों ने मतदान का बहिष्कार किया। इस चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों ने काफी हंगामा किया। वहीं, कांग्रेस की पार्षद सबीला बेगम ने चुनाव के दौरान पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना था कि वे खुद को मेयर चुनाव से अलग रखकर बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकतीं।
वोट डालने के बाद सांसद बांसुरी स्वराज का बयान
दिल्ली मेयर चुनाव के संबंध में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि भाजपा के सभी सात सांसदों ने मेयर पद के लिए अपना वोट दे दिया है, और इसके बाद हम डिप्टी मेयर के चुनाव में भी मतदान करेंगे। यदि भाजपा का मेयर और डिप्टी मेयर चुना जाता है, तो एमसीडी की निष्क्रियता, जो आप के अधीन है, अब आगे नहीं बढ़ेगी। जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी के अमन विहार से रविंदर भारद्वाज और भाजपा की सादतपुर से नीता बिष्ट के बीच मुकाबला है।