Delhi: नरेला की चप्पल फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी, आग पर काबू पाने में जुटी दमकल टीम

diksha
Published on:

Delhi: दिल्ली के नरेला में एक चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. आग किस वजह से लगी यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन आग को बुझाने के लिए मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया.

फिलहाल घटनास्थल पर धुआं फैला हुआ है और हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. आग बुझाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं अभी तक जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है. 2 दिन पहले ही नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भी आग लग गई थी. जिसने भयावह रूप ले लिया था हाइड्रा क्रेन के जरिए उस आग पर काबू पाया जा सका था.

Must Read- मप्र की स्टार्टअप पॉलिसी के अधिकतम उपयोग के लिए डिक्की ने तैयार किया एक्शन प्लान

नरेला में आगजनी की घटना के पहले मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास 4 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. जहां 27 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कहीं लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में अभी जांच चल ही रही थी कि एक के बाद एक नरेला में ही दो आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं.

नरेला की चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आग की लपटें तेज होती दिखाई दे रही है और लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं. दमकल की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है.