नई दिल्ली: दिल्ली की हवा में अब भी कोई सुधर दिखाई नहीं दे रहा है. बीते कई दिनों से दिल्ली की हवा ख़राब (Air pollution) श्रेणी में ही बना हुआ है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अहम घोषणा की है.
यह भी पढ़े –
उन्होंने कहा है कि 27 नवंबर से इलेक्ट्रिक और सीएनजी (CNG) कमर्शियल वाहनों को एंट्री मिलेगी, जो कि आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर 3 दिसंबर तक पाबंदी रहेगी. गोपाल राय ने कहा कि, “जिन जगहों से दिल्ली सरकार के अधिकतम कर्मचारी आते हैं वहां के लिए बस चलाई जाएंगी.”
यह भी पढ़े – Delhi: दिल्ली के इस इलाके में जहरीली गैस फैलने से मचा हड़कंप, कई लोग अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़े –
उन्होंने कहा कि, “सरकार अपने कर्मचारियों के लिए दिल्ली सचिवालय से आईटीओ और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों के लिए शटल बस सेवा भी शुरू करेगी. जबकि पिछले तीन दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. शहर का एक्यूआई दिवाली से पहले के दिनों जैसा ही है.”