Delhi Corona: 24 घंटे लगाई जाएगी वैक्सीन, अप्रैल के पुरे माह रहेगा नाईट कर्फ्यू, जाने नई गाइडलाइन्स

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की इस नई लहर ने कई राज्यों में तांडव मचा रखा है, ऐसे में सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली है जहां कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, ऐसे में इन राज्यों की सरकारों ने कोरोना की रोकथाम के लिए सारे सफल प्रयास करने में लगी हुई है। इसी के चलते महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने नाईट कर्फ्यू और शनिवार-रविवार लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जिसके बाद दिल्ली में भी सरकार काफी सतर्क और सक्रीय नजर आ रही है।

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर यहां केजरीवाल सरकार ने आज से दिल्ली की सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे वैक्सीन टीकाकरण करने का आदेश दिया है, इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि-“दिल्ली के 33 सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे यानी रात के वक्त भी वैक्सीन लगायी जा सकेगी, सरकार के आदेश के मुताबिक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक उन लोगों को ही वैक्सीन लगायी जायेगी, जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है, जबकि 3 बजे के बाद बिना रजिस्ट्रेशन के भी लोगों को टीका लगाया जा सकेगा।”

साथ ही आज से दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीन टीकाकरण के साथ नाईट कर्फ्यू भी लागू हो चूका है, लेकिन इस वैक्सीन टीकाकरण के समय के लिए भी रात्रि में लोगों को ई-पास की जरूरत होगी, लेकिन लोगों को इस आदेश के बाद काफी दिक्क़ते झेलनी पढ़ रही है। साथ ही आज से लागू हुए इस नाईट कर्फ्यू में ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी, जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उन्हें छूट होगी और राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को भी ई-पास के ज़रिए ही मूवमेंट करने की इजाजत दी जाएगी। साथ ही मिडिया कर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों को भी छूट दी गई है।

पुरे अप्रैल के माह में लागू रहेगा नाईट कर्फ्यू-
दिल्ली सरकार के आदेश अनुसार आज 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, जो आज से रात 10 बजे से 30 अप्रैल तक सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।