Delhi Corona : कोरोना से हालत ख़राब, 10 लोगों की मौत

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, पिछले वर्ष के मुक़ाबले दिल्ली में संक्रमितों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बात अगर आज के आकड़ो की करें तो पिछले 24 घंटो में दिल्ली में 3567 नए मामले रिकॉर्ड हुए है। साथ ही कोरोना के प्रकोप इतना बढ़ता जा रहा है, कि पिछले 24 दिनों में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हो गई है।

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण में सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली और महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे है। बात दिल्ली में एक्टिव मरीजों की करें तो फ़िलहाल यह का आंकड़ा 12647 हो गया है और 11060 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा बैठे है।

शुक्रवार के मुकाबले आज यानि की शनिवार को कोरोना से मरने वालो की सख्या में कुछ कमी आई है, शुक्रवार को कोरोना से 14 लोगो की जान गई थी और आज शनिवार को 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। शनिवार को कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट 4.48 रिकॉर्ड किया गया साथ ही रिकॉर्ड मरीजों की संख्या 2904 रिकॉर्ड की गई।