दिल्ली: वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन, ‘ऑन लीव’ का दिया टैग

Mohit
Published on:

दिल्ली आपदा प्रबधन प्राधिकरण ने वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है. उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के जिन कर्मचारियों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है वह 16 अक्तूबर से दफ्तर में प्रवेश नहीं पा सकेंगे.

डीडीएमए ने जारी आदेश में कहा है कि “दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को 16 अक्तूबर से तब तक दफ्तर आने की इजाजत नहीं होगी जब तक कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज न लग जाए. डीडीएमए की 29 सितंबर को हुई बैठक में सभी सरकारी कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों और शिक्षकों व सभी स्कूल या कॉलेज स्टाफ के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी होगा क्योंकि, ये लोग आम लोगों के लगातार संपर्क में आते रहते हैं.”