दिल्ली: केशवपुरम में बस ने दो स्कूटरों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

bhawna_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशव पुरम इलाके में तेज रफ्तार डीटीसी बस ने बुधवार दोपहर दो स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात के करीब पौने 12 बजे बस में दो स्कूटी को टक्कर मार दी।

जानकारी में पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रोहिणी सेक्टर 3 के निवासी हितेश(39) गोस्वामी और हैदरपुर के निवासी किशन (40) के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति प्रवेश एक दवा कंपनी में प्रबंधक की नौकरी करता है। पुलिस में बस चालक अमित चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

आपकों बता दें, डीटीसी रूट संख्या 913 की बस करावल नगर से कमरुद्दीनपुर की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार वर्ष में दोनों स्कूटी को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस द्वारा देर शाम को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।