रक्षामंत्री ने PM को दी घटना की सुचना, तुरंत बुलाई कैबिनेट की बैठक

Ayushi
Published on:

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी मिली है कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ इसमें करीब 14 लोग सवार थे। अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं बचे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

बता दे, इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी और रक्षा मामलों से जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत केंद्रीय कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, अब भी 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं इमरजेंसी टीम मौके पर मौजूद है। खबर मिली है कि ये हादसा कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।