भोपाल : दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक घोषणा की है। बता दे, मुख्यमंत्री ने आज इस खास मौके पर भू-अधिकार योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ये योजना लांच होगी। दरअसल इस योजना को बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश भी दिए है।
सीएम ने कहा है कि जिन लोगो के पास रहने की जगह नही, उन्हे रहने के लिए जमीन का टूकडा देंगे। शहरो में मल्टी बनाकर देंगे रहने का आशियाना। माफियाओं से ज़मीन छुड़ा रहे है उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे। गरीब को पट्टे देंगे या मकान बनाकर देंगे। यह दरिद्र नारायण की सेवा है गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे, घर देंगे। खरीद के व्यवस्था करनी पड़ी तो वो भी देंगे , बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनकार भी देंगे।