केरल के वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कयी में मंगलवार तड़के भारी बारिश के बीच हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो चुकी है। बता दे कि इस दर्दनाक घटना के बाद केरल में दो दिन के शोक का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
लैंडस्लाइड में मरने वालों के साथ साथ सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां बचाव कार्यों में शामिल हो गई हैं और कई मंत्री उनमें समन्वय के लिए वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं।
विधायक टी सिद्दीकी ने कहा कि मुंडक्कयी शहर को राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एक प्रमुख पुल नष्ट हो गया है और बचाव कर्मियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के बिना अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने विजयन से बात की है और जरूरत पड़ने पर सेना से हस्तक्षेप करने को कहा है।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना पर पीएम मोदी ने दुःख जताते हुए मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। वहीं पीएम ने यह भी कहा कि राज्य की सरकार से बात कर ली गई और मुख्यमंत्री को हर संभव मदद देने की कोशिश की जा रही है। ताकी लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके और बाकी फंसे लोगों को बचाया जा सके।