एचडीएफसी बैंक में रखे 200 करोड़ हड़पने की खतरनाक साजिश

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में रखे एनआरआई के 200 करोड़ रूपए हड़पने की कोशिश को दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा नाकाम कर दिया गया इस साजिश में अपराधियों के साथ-साथ एच डी एफ सी बैंक के तीन कर्मचारी भी शामिल पाए गए।

असल में एक n.r.i. ने अपने खाते में 200 करोड़ रुपए जमा करा रखे थे और बैंक द्वारा एन आर आई को यह सुविधा दी गई थी कि जब भी उनके खाते में कोई ट्रांजैक्शन होगा तो उससे पहले उन्हें सूचना मिलेगी अपराधियों ने एनआरआई के 200 करोड़ हड़पने के लिए कई तरह के प्रयास किये और जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारियों को अपने साथ सांठगांठ में शामिल करके यह कोशिश की कि बैंक के कर्मचारी ऐसी व्यवस्था करेंगे की एन आर आई के पास बैंक में ट्रांजैक्शन होने की सूचना नहीं पहुंचे और यही हुआ बैंक कर्मचारियों ने अपराधियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम देने के लिए एन आर आई को सूचना देने के अलार्म को बंद कर दिया।

हालांकि बैंक की सतर्कता के कारण 200 करोड़ की लूट की साजिश नाकामयाब हो गई और बैंक ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी इसके बाद कुल 12 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें बैंक के तीन कर्मचारियों की शामिल है।