DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बढ़े हुए महंगाई भत्ते का इसी सप्ताह होगा भुगतान, जारी हुए आदेश

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 2, 2023

Madhyapradesh: प्रदेश के साढ़े सात लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए मार्च तक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। सभी कर्मचारियों को इसी सप्ताह इसका भुगतान होगा। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार ने 27 जनवरी को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के आदेश जारी किया था। विभाग प्रतिमाह 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाते हैं ताकि एक तारीख को वेतन मिल जाए।

Also Read – अब नहीं करना पड़ेगा बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतज़ार, भोपाल की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए सरे फीचर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा 21 जनवरी को की थी, लेकिन इसके आदेश 27 जनवरी को वित्त विभाग ने जारी किए। इसके बाद दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था, इसलिए वित्त विभाग ने निर्णय लिया कि वेतन का भुगतान कर दिया जाए। विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि जिन विभागों ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे, उनसे चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के देयक अलग से लेकर इसी सप्ताह भुगतान किया जाएगा। किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी।

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

राज्य सरकार के इस फैसले से छह लाख 40 हजार नियमित और एक लाख 10 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को फायदा होगा। डीए में चार फिसदी की बढ़ोतरी के बाद से न्यूनतम साढ़े 14 हजार बेसिक वेतन के आधार पर वेतन में हर महीने 625 रुपये का इजाफा होगा। वहीं अधिकतम सवा दो लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी पाने वालों को नौ हजार रुपये का फायदा होगा।