MP Weather : अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Pinal Patidar
Published on:
MP weather

MP Weather: देश के अलग अलग क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। हालांकि राजधानी दिल्ली तथा आस पास के कई राज्यों में बारिश थम गई है लेकिन बीतें दो दिनों से लगातार सर्द हवाएं चल रही है जिस कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

प्रदेश के कई जिलों में होगी जमकर बारिश(Rain Alert)

जानकारी के अनुसार 2 फरवरी यानि आज के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है। ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों के साथ विदिशा, रायसेन राजगढ़ बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार है। ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है। फिलहाल अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।

Also Read : संतुलित बजट का उद्योग जगत ने किया स्वागत – औद्योगिक रिसर्च सलाहकार डॉ विजय कुमार सालविया

बढ़ जाएगी ठंड

बारिश के दौर के साथ ही प्रदेश से घने बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे उत्तर से आने वाली हवाओं का असर दिखने लगा है। अगले कुछ दिन तापमान गिरने से ठंड बढ़ने से असार हैं। फिलहाल अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। अगले कुछ दिनों तक अभी कोई खास परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।

Also Read – धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, संत तुकाराम की पत्नी पर कही थी ये बात

अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस 15 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में 65 डिग्री देशांतर के सहारे मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है। साथ ही प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है। 2 फरवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है।

इन जिलों में बेमौसम बारिश का दौर जारी

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बिना मौसम बारिश का दौर जारी है। जिसमें खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग तो खूब भीगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर तक में बारिश हुई। वहीं, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर इलाके में ओले भी गिरे। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल-इंदौर में अगले दो से तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इंदौर में सुबह धुंध का असर दिखाई देगा साथ ही आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की भी संभावना है।

Also Read – मैदान पर ‘सुपरमैन’ बने Suryakumar Yadav, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा अब तक का सबसे शानदार कैच, देखें वीडियो