अब नहीं करना पड़ेगा बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतज़ार, भोपाल की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए सरे फीचर

pallavi_sharma
Updated on:

Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) गुरुवार को स्मार्ट पार्क से ई-बाइक का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद भोपाल की सड़कों पर ई-बाइक दौड़ना शुरू हो जाएगी. पहले चरण में कुल 75 ई-बाइक को सड़कों पर उतारा जाएगा. इसमें खास बात ये है कि इस बाइक को चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य भी नहीं होगा.

गौरतलब है कि भोपाल में साल 2019 से ई-बाइक चालने की प्रक्रिया चल रही थी. स्मार्ट सिटी कंपनी ने पीपीपी मोड पर बाइक का प्रोजेक्ट बनाया था, अब इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. अब पहले चरण में 75 ई-बाइक को हरी झंडी दिखाकर सीएम शिवराज रवाना करेंगे.

Also Read : UIDAI ने Aadhaar Card के लिए जारी किया नया आदेश, जान लें ये जरूरी बातें

बनाये गए 6 डॉकिंग स्टेशन

इस ईृ-बाइक की खासियत ये है कि ये यह एक बार चार्ज करने के बाद 35 किलोमीटर तक चल सकेगी. इस बाइक की अधिकतम रफ्तार भी 20 से 25 किमी प्रतिघंटा रहेगी. यदि बीच में चार्ज खत्म हो गया तो इसे साइकिल की तरह पैडल से चलाकर मंजिल पर पहुंचा जा सकेगा. ई-बाइक के लिए 6 डॉकिंग स्टेशन भी बनाए गए है.

मोबाइल एप से संचालित होगा पूरा सिस्टम

इस इलेक्ट्रिक बाइक की मॉनिटरिंग जीपीएस प्रणाली से की जानी है. स्टैंड पर बाइक लॉक व अनलॉक सिस्टम होगा. इसके लिए एडवांस पैसे भी लिए जाएंगे. पहले 15 मिनट के 20 रुपये इसके बाद प्रति मिनट एक रुपये चार्ज लिया जाएगा, 100 रुपये सिक्युरिटी जमा करनी होगी. ई-बाइक मोबाइल एप से ही संचालित होगी. कुल मिलाकर अब आपको कहीं भी जाना हो, रिक्शा-बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बाइक को लेकर अपने सफर को आसान बना सकते है.

ट्रायल के लिए आईं बाइक भी होगी संचालित

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब दो साल पहले इन ई-बाइक का ट्रायल भी हुआ था. इसके लिए कोलकाता से कई बाइक आई थी. जो वापस नहीं गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनका भी संचालन किया जाएगा.

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट