गुजरात में चक्रवाती तूफान का कहर, घरों में भरा पानी, 2 की मौत, 22 घायल, राजस्थान की ओर बढ़ा बिपरजॉय

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 16, 2023

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में कच्छ के तट से टकरा गया है। लैंडफॉल के वक्त 125 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं। बिपरजॉय ने गुजरात में तबाही मची हुई है। फिलहाल ये राजस्थान में एंट्री ले चुका है लेकिन गुजरात के कई हिस्सों में इसका असर अभी भी देखा जा सकता है। गुजरात में भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई। 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

आईएमडी ने दक्षिण राजस्थान में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। राजस्थान में 16 और 17 जून को कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। गुजरात के पूरे मांडवी में 18 घंटे से बिजली नहीं है। गुजरात के 8 जिलों में सेना, एयरफोर्स, नेवी, कोस्टगार्ड, NDRF, SDRF तैनात कर दिया गया है। गुजरात में NDRF के जवानों ने कच्छ के लखपत में सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का अभियान चलाया।

Also Read – Breaking News : मोदी सरकार ने बदला नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

गुजरात के कई इलाकों में तेज हवा और भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। कई गांवों में बिजली नहीं है। द्वारका में चक्रवात के कारण कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। कच्छ से लेकर द्वारका तक कई इलाकों में तबाही के निशान देखे जा सकते हैं। मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर 16 जून को राजस्थान पहुंचेगा। बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कच्छ के जखौ तट से टकराया था।