चक्रवाती तूफ़ान ने पकड़ी अपनी रफ़्तार, राजस्थान में शुरू हुई तबाही, 5 की मौत

Mohit
Published on:
cyclone amphan

चक्रवाती तूफान टाउते ने अपने रुख बदल कर राजस्थान की ओर कर लिया है और यहां तबाही मचानी शुरू कर दी है. टाउते के असर से बिगड़े मौसम के कारण डूंगरपुर जिले में बेहद तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई है. वहीं, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के क़रीबग चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, चार लोगों की मौत में बच्चे भी शामिल थे.

दूसरी ओर प्रतापगढ़ जिले में भी एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है. आकाशीय बिजली के कारण डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा मवेशी भी अकाल मौत के शिकार हो गए.चक्रवात तूफ़ान गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच गुजरात के सोमनाथ जिले में आज यानी सोमवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता करीब 4.5 थी. विशेष अधिकारीयों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है.

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने बताया कि सोमवार अल सुबह तीन बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में उना के पूर्व से एक किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में था. गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने बताया, ‘किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.’ पिछले साल 16 जुलाई को गुजरात में राजकोट के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया थ.