आज, 15 सितंबर 2022 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित करने वाला है। लगभग 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार आज समाप्त होने वाला है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा UGC चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने कर दी है। गौरतलब है कि CUET UG परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त, 2022 तक आयोजित की गई थी।
Also Read-कल उतरी थी Jacqueline की खुमारी, आज है Nora Fatehi की बारी, ठग सुकेश से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल
कब होगा जारी परिणाम
सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज रात 10 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा यह जानकारी यूजीसी चेयरमैन द्वारा दी गई है । सीयूईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
यहां जान सकते हैं परिणाम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार CUET UG 2022 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
यूँ देखें रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं, उसके बाद होम पेज पर ‘CUET UG Result 2022 Link एक्टिव हो जाएगा। यहां लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। सीयूईटी यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। अब अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर रखलें।