क्रूज केस: DRI की टीम ने मुंबई पोर्ट पर मारा छापा, 25 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स हुई बरामद

Pinal Patidar
Published on:
क्रूज केस

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस मामले में नया मोड़ सामने आया हैं। दरअसल, इस केस के चलते राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने मुंबई पोर्ट पर छापा मारा है। यहां से 25 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद की गई हैं। अगर इस ड्रग्स की कीमत पर नजर डाले तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 125 करोड़ बताई जा रही है।

ये भी पढ़े: Indore News: बच्चों को अगवा करने वाली महिला गिरफ्तार, किडनैप कर मंगवाती थी भीख

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बता दें इस मामले को लेकर अभी तक एक ही व्यक्ति गिरफ्तार हुआ हैं। इस छापेमारी के बाद नवी मुंबई के 62 वर्षीय व्यवसायी जयेश सांघवी को अरेस्ट किया गया है। यह ईरान से मूंगफली तेल की एक खेप में इस हेरोइन को छिपाकर मुंबई लाया था। बता दें इस क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आर्यन की जमानत पर सुनवाई आज कुछ ही देर में होगी। NCB ने 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी मांगी थी, लेकिन अदालत ने अनुमति नहीं दी। फैसले के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से जमानत याचिका पर भी सुनवाई करने की अपील की थी। इसका ASG अनिल सिंह ने विरोध किया। कोर्ट ने भी गुरुवार को जमानत पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

वहीं बुधवार को NCB इस बात की जानकारी दी थी कि NCB के निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि मामले में बिटकॉइन का कनेक्शन भी सामने आया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। क्रूज पर चल रही पार्टी में एनसीबी ने 2 अक्टूबर को कार्रवाई की थी, जिसके बाद मौके से अधिकारियों ने ड्रग्स जब्त किए थे। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी एनसीबी ने हिरासत में लिया था।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews