फरार इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने पकड़ा, छुपकर काट रहा था फरारी

Share on:

Indore News : इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार व इनामी आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना द्वारकापुरी व राजेंद्र नगर के धोखाधड़ी के अपराध में फरार आरोपी के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इंदौर के द्वारा 5,000 रु. एवं पुलिस उपायुक्त (जोन -1) के द्वारा 2000 रु. (कुल 7,000/–) के नगद इनाम की उद्घोषणा की गई थी। जिसमे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार उक्त अपराध में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही थी । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी (1).प्रेम चौहान उम्र 55 साल निवासी – कतार गांव सूरत गुजरात जो पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था आरोपी को क्राइम ब्रांच व थाना द्वारकापुरी की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा फरियादी से प्लॉट दिलाने के नाम पर पैसे लेकर प्लॉट नहीं दिलाते हुए प्लॉट विक्रेता को आधे पैसे दिए, जिस पर फरियादि के द्वारा थाना द्वारकापुरी पर अपराध पंजीबद्ध कराया था। इसी प्रकार से आरोपी ने कई अन्य लोगों के साथ थाना राजेंद्र नगर एवं थाना चंदन नगर क्षेत्र में भी प्लांट दिलाने के नाम पर रुपए लेकर प्लाट नहीं दिया और धोखाधड़ी कर गुजरात भाग गया था।

आरोपी के थाना राजेंद्र नगर व शहर के अन्य थानो से स्थाई वारंट जारी हो चुके हैं आरोपी पर उक्त अपराध घटित करने पर अपराध धारा 420 भादवि. व 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. के दो अपराध कायम किये गये थे जिस पर विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही थाना द्वारकापुरी द्वारा की जा रही है।