मतगणना तैयारियां हुई पूरी, इंदौर में 169 टेबलों पर कुल 146 राउंड में होगी मतों की गणना

srashti
Published on:
इंदौर में 4 जून को होने वाली मतों की गणना की तैयारियां पूरी हो गई। मतों की गणना नेहरू स्टेडियम में की जायेगी। नेहरू स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गणना की जायेगी। धार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डॉ. अम्बेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना भी इंदौर में होगी। मतगणना कार्य के लिए लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनको दो चरणों में मतगणना के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने आज यहां मतगणना स्थल पहुंचकर मतगणना की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री सिद्धार्थ जैन, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बताया गया कि मतगणना के लिये विधानसभा क्षेत्रवार कुल 169 टेबले लगाई जायेंगी। इन टेबलों पर कुल 146 राउंड में मतगणना पूरी होगी। इंदौर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के मतों की गणना  प्रथम तल के हॉल नम्बर-6, इंदौर-एक के मतों की गणना प्रथम तल के हॉल नम्बर-8, इंदौर-दो के मतों की गणना प्रथम तल के हॉल नम्बर-7, इंदौर-तीन के मतों की गणना प्रथम तल के हॉल नम्बर-9, इंदौर-चार के मतों की गणना भू तल के हॉल नम्बर-2, इंदौर-5 के मतों की गणना भू तल के हॉल नम्बर-3, राऊ के मतों की गणना भू तल के हॉल नम्बर-एक, सांवेर के मतों की गणना भू तल के हॉल नम्बर-5 तथा डॉ. अम्बेडकर नगर महू के मतों की गणना भू तल के हॉल नम्बर-4 में की जायेगी।

मतगणना विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 20 टेबलों पर 15 राउंड में, इंदौर-एक में 20 टेबलों पर 17 राउंड में, इंदौर-दो में 21 टेबलों पर 15 राउंड में, इंदौर-तीन में 14 टेबलों पर 14 राउंड में, इंदौर-चार में 14 टेबलों पर 16 राउंड में, इंदौर-5 में 21 टेबलों पर 19 राउंड में, राऊ में 21 टेबलों पर 17 राउंड में, सांवेर में 20 टेबलों पर 17 राउंड में, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 18 टेबलों पर 16 राउंड में पूरी होगी।

मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतगणना कक्ष में ए.सी., कुलर, पंखे, मेडिकल कीट आदि की व्यवस्था रहेंगी। साथ ही मतगणना स्थल पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई है।
मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है। मतगणना स्थल में केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेंगा। मतगणना ठीक सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।

सर्वसुविधा युक्त वातानुकूलित मीडिया सेंटर मीडिया कर्मियों के लिये मतगणना केन्द्र पर सर्वसुविधा युक्त वातानुकूलित मीडिया सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में टेलिफोन, कम्प्यूटर, प्रिंटर तथा इंटरनेट आदि की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी मीडिया कर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे।

आयोग की वेबसाईट पर देखें जा सकेंगे मतगणना के परिणाम

मतगणना के परिणाम के लिए मीडिया सेंटर में एलईडी स्क्रीन, टी.वी. आदि पर व्यवस्था की गई है। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://results.eci.gov.in तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाईट ceomadhyapradesh.nic.in पर भी प्रदर्शित होंगे। इसके साथ साथ आमजनों की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी मतगणना के परिणाम उपलब्ध रहेगें, इस हेतु इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
गणना व्यवस्था

ईवीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑब्‍र्जवर रहेंगे। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्‍र्जवर तैनात किये गये है।

ईवीएम/पोस्टल बैलेट की टेबल पर अभ्यर्थी के काउंटिंग ऐजेन्ट रहेंगे। जिनके बैठने का क्रम सबसे पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल उसके बाद ऐसे मान्यता प्राप्त अन्य राज्यों के राज्यीय दल जिन्हें उस लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव चिन्ह नियत किया गया है का रहेगा इसके पश्चात क्रम अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत दल और निर्दलीय का रहेगा।

स्ट्रॉग रूम से मतगणना हॉल तक मशीने पहुंचाने के लिए विधानसभा सेगमेंट वार पृथक-पृथक मार्ग/रास्ता /व्यवस्था निर्धारित की गई है। जिसका सीसीटीवी कवरेज होगा।

मोबाइल सहित अन्य डिजिटल उपकरण आदि रहेंगे प्रतिबंधित

मतगणना स्थल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। आर्ब्जवर के अतिरिक्त किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल आरओ, एआरओ और ईटीपीबीएमएस काउटिंग सुपरवाइजर  जो ईटीपीबीएमएस से जुड़े है वह केवल ईटीपीबीएमएस ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाइल ले जा सकेंगे।