मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सेदारों को लेकर एक बड़ा बदलाव हो सकता है. अब मैरिड वूमन और मदर्स को इसमें हिस्सा लेने की मंजूरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत संभवत: अगले साल यानी 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से की जाएगी. अब तक दुनिया भर की महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में केवल कुंवारी महिलाओ को ही हिस्सा लेने की अनुमति थी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नया फॉर्मेट 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए लागू किया जाएगा. अब मैरिड वूमन और मदर्स भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पात्र होंगी. जबकि वर्तमान नियमों के मुताबिक मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को अविवाहित होना चाहिए.