मिस यूनिवर्स में हो सकता है बड़ा चेंज? मैरिड वूमन और मदर्स भी ले सकेंगी हिस्सा

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 23, 2022

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सेदारों को लेकर एक बड़ा बदलाव हो सकता है. अब मैरिड वूमन और मदर्स को इसमें हिस्सा लेने की मंजूरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत संभवत: अगले साल यानी 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से की जाएगी. अब तक दुनिया भर की महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में केवल कुंवारी महिलाओ को ही हिस्सा लेने की अनुमति थी.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नया फॉर्मेट 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए लागू किया जाएगा. अब मैरिड वूमन और मदर्स भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पात्र होंगी. जबकि वर्तमान नियमों के मुताबिक मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को अविवाहित होना चाहिए.

Also Read – दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप का छल्ला बना रहा चीन,सूरज से सामना करेगे 313 एंटीना

मिस यूनिवर्स में हो सकता है बड़ा चेंज? मैरिड वूमन और मदर्स भी ले सकेंगी हिस्सा

मिस यूनिवर्स खिताब को जीतने वाली महिला तब तक शादी नहीं कर सकती, जब तक कि एक नए विजेता को ताज नहीं पहना दिया जाता है. केवल इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि इस दौरान वे गर्भवती न हों.

विवाहित महिलाओं और माताओं को भी इसमें हिस्सा लेने की मंजूरी से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का विस्तार होने जा रहा है. बहरहाल मिस यूनिवर्स के नियम बदलने से पहले केवल 18 से 28 वर्ष की आयु की ऐसी महिलाओं को हिस्सा लेने की अनुमति थी, जिनकी शादी नहीं हुई थी और जिनके कोई बच्चे नहीं थे. हालांकि नियमों में बदलाव के बावजूद आयु सीमा वही रहेगी.

मिस यूनिवर्स 2020 का ताज हासिल करने वाली मैक्सिकन मॉडल एंड्रिया मेजा ने इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जिनकी शादी कम उम्र में हो गई थी या उनके 20 के दशक की शुरुआत में बच्चे थे और वे हमेशा मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेना चाहती थीं. लेकिन नियमों के कारण ऐसा नहीं कर सकीं. अब वे महिलाएं इन बदलावों के कारण अपना करियर शुरू कर सकती हैं या खुद को आगे बढ़ा सकती हैं.