निगम का आदेश- ठेला व रेहडी व्यापारियों पर नहीं करे स्पॉट फाईन

Share on:

इन्दौर। निगम कमिशनर  प्रतिभा पाल के निर्देश पर एडिशनल कमिशनर  देवेन्द्र सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत स्पॉट फाईन की कार्यवाही के संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में बैठक ली गई।
सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकॉल का पालन करने एवं कोरोना संक्रमण बचाव से संबंधित जानकारी का निगम वाहनो के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अनाउंसमेंट करने हेतु समस्त विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में ठेला, खोमचे, फेरीवाले, रेहडी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु समझाईश देवे, सीधे स्पॉट फाईन नही किया जावे।  उन्हे लगातार समझाइस देने के बाद भी नही मानने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जावे।
इसी प्रकार सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर अधिकतम एक हजार तक का स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। यदि कोई बडी फैक्ट्री या संस्थान है तो उस पर मौके पर स्थिति के अनुसार निर्णय लेकर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
श्री सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियो को  फाईन कार्यवाही के दौरान अपने-अपने वाहनो में 100-100 मास्क रखने के भी निर्देश दिये गये, शहर में मास्क नही लगाने वालो से स्पाॅट फाईन की राशि वसुलने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को मास्क भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।