Indore News : इंदौर में आज 7,307 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

Shivani Rathore
Published:
Indore News : इंदौर में आज 7,307 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

इंदौर : जिले में कोरोना टीका लगाने के अभियान के अंतर्गत आज 40 स्थानों पर कुल 7 हजार 307 लोगों को टीके लगाये गये। इनमें से 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3320 लोगों को, दूसरे डोज के रूप में 3011 लोगों को तथा 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के 434 लोगों को टीके लगाये गये।

प्रथम डोज के रूप में 542 फ्रंट लाइन कर्मी को भी टीके लगाये गये। इस तरह आज कुल 7 हजार 307 लोगों को टीके लगे।